महतारियों के लिए ख़ुशख़बरी महतारी वंदन योजना दूसरी किस्त इस दिन होगी जारी, जानें किसे मिलेगा लाभ
महतारियों के लिए ख़ुशख़बरी महतारी वंदन योजना दूसरी किस्त इस दिन होगी जारी, योजना की दूसरी किस्त पर लोकसभा चुनाव और आचार संहिता का नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव बहनों को अप्रैल, मई और जून मैं हर महीने मिलेगा, योजना की किस्त का ₹1000, दूसरी किस्त अप्रैल मैं होगी जारी, दूसरी किस्त की तारीख़ के लिए जानकारी पढ़े।
महतारी वंदन योजना दूसरी किस्त : छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त का इंतज़ार कर रही बहनों का इंतज़ार अब ख़त्म हो चुका हैं, आपको बता दें योजना की पहली किस्त की राशि को इसी माह 10 मार्च की जारी कर दिया गया हैं, और अब बहनों को दूसरी किस्त की राशि 70 लाख से अधिक बहनों की दी जाएगी, अगर आपने इस योजना मैं आवेदन किया हैं, और आपको इस योजना का लाभ मिल रहा हैं। तक यह जानकारी आपके लिये हैं, पूरी जानकारी के लिए लेख को पूरा ज़रूर पढ़े।
छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना राज्य की महिलाओं के लिए एक कल्याणकारी योजना से जिससे बहनों को हर माह सहायता राशि दी जाने वाली हैं, और इस योजना का लाभ बहनों को मिलना भी शुरू हो गया हैं, योजना मैं आवेदन करने वाली 70 लाख 12 हज़ार से अधिक बहनों को 10 मार्च को इस योजना के अंतर्गत पहली बार पैसा दिया गया डीबीटी के माध्यम से और अब अप्रैल के माह मैं फिर से पैसा दिया जाएगा।
इसे भी पढ़े : – Mahtari Vandan Yojana: खाते में नहीं आया महतारी वंदन योजना का पैसा, तो परेशान ना हो करें यह जरूरी काम
Mahtari Vandan Yojana 2nd installment – Overview
लेख का नाम | महतारी वंदन योजना दूसरी किस्त |
योजना का नाम | महतारी वंदन योजना |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ राज्य की महिलायें |
सहायता राशि | 1000 रुपए हर महीने |
आधिकारिक वेबसाइट | https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ |
छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना दूसरी किस्त
आपको बता दें महतारियों को योजना की दूसरी किस्त की राशि अप्रैल माह को दी जायेगी, ऐसे मैं बहनों को परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं हैं, और जिन बहनों को योजना की राशि का पैसा पहली किस्त मैं मिल चुका हैं, उन्हें दूसरी किस्त का पैसा भी समय पर मिल जायेगी, डीबीटी के माध्यम से पैसा पहली बार की तरह पैसा ट्रांसफ़र किया जाएगा, इसलिए समय से पहले इस कार्य को भी पूरा कर ले, अगर आपको पहली किस्त का पैसा नहीं मिला हैं। तब आप अपने दस्तावेज़ो को सही से चेक कर ले।
महतारियों इस दिन आयेगा दूसरी किस्त का पैसा
राज्य की महतारी वंदन योजना मैं पहली किस्त की राशि को 10 मार्च को ट्रांसफ़र किया था, और योजना की दूसरी किस्त की राशि को अप्रैल के माह मैं 10 से 15 अप्रैल के बीच बहनों को दी जायेगी, हालाकि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा अभी योजना की दूसरी किस्त की राशि की तिथि को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई हैं, किंतु यह राशि इस तिथि के आस पास ही बहनों को दी जाएगी।
महतारी वंदन योजना दूसरी किस्त इन बहनों को मिलेगा पैसा
छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त की राशि को लेकर बहनों के मन मैं कई तरह के सवाल आ रहे हैं, की हमे दूसरी किस्त की राशि का लाभ मिलेगा या नहीं, तब आपको बता दें जिन बहनों को योजना की पहली किस्त की राशि का पैसा मिला हैं, उन्हें दूसरी किस्त का पैसा भी मिलेगा, इसके अलावा जिन बहनों का नाम योजना की अंतिम सूची मैं शामिल हैं, केवल उन बहनों को दूसरी किस्त की राशि का लाभ मिलेगा।