Ladli Behna Yojana Third Round date : लाडली बहना योजना के तीसरे चरण का इंतजार कर रही बहनों के लिए हम बड़ी खुशखबरी लेकर आए है, जो लाडली बहना योजना के लाभ से वंचित है, उन सभी के फॉर्म लाडली बहना योजना के तीसरे में भरने के लिए नए cm मोहन लाल यादव ने बड़ा ऐलान किया है, आपको बता दे कि शिवराज सिंह के बाद अब नए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन लाल यादव के हाथ में लाडली बहना योजना पहुच चुकी है, इसी के चलते मुख्यमंत्री का पद मिलने की खुशी नए वर्ष के पर्व पर मोहन लाल यादव ने लाडली बहना योजना से जुड़ी बहनों के लिए 3 बड़े उपहारों को देने का एलान किया है,और योजना के तीसरे चरण को लेकर बड़ा ऐलान किया है, इन 3 गिफ्ट को जानकर लाडली बेहनाए खुशी से झूम उठेगी।
दोस्तों आप सभी को बात दे की नए cm मोहन लाला यादव बहनों को नववर्ष के आगमन पर में 3 बड़े तोहफा देने वाले है, नववर्ष को आने में सिर्फ 3 दिन बाकि रह गए है, ऐसे काम दिन बचाने के साथ साथ लाडली बेहनाओ की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है, कि आखिर मोहन यादव जी द्वारा बहनों को कोन कोन से 3 उपहारों दिए जाएगे, तो अगर आप भी लाडली बहना योजना का लाभ ले रहे है, और आपको यह जानने की अभिलाषा है कि मोहन लाल यादव जी नए वर्ष पर बहनों को क्या तोहफा देने वाले है, तो इस पोस्ट में इससे संबंधित सारी जानकारी आपको मिलने वाली है, और इसके साथ ही आपको लाडली बहना योजना के तीसरे राउंड की तिथि भी बताने वाले है, इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े ।
Ladli Behna Yojana Third Round
जैसा कि हम सभी लोग जानते हे की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना को लागू किया है, इस योजना को शिवराज सिंह चौहान ने जून माह से शुरू किया है, जुलाई माह से प्रदेश की गरीब व मध्यम वर्गीय की बहनों को हर महीने 1 हजार रूपए मिलने लगे थे, फिर इस राशी को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बढ़ाकर 1250 रुपया कर दिया गया था, और इस योजना की राशी को भविष्य में 3 हजार रूपए किया जायेगा।
इसे भी पढ़े , Ladli Behna Yojana 8th Kist Status : लाड़ली बहना योजना आठवीं किस्त का स्टेटस कैसे चेक करे
आप सभी लाडली बहनों की जानकारी के लिए बता दे की , नए वर्ष के बाद नए मुख्यमंत्री मोहन लाल यादव क्या क्या 3 बड़े उपहार बहनों को देने वाले है, तो आपको बता कि ये 3 उपहार केवल लाडली बहना योजना का लाभ लेने वाली बहनों को दिया जाएगा, अन्य किसी बहनों नही को 3 बड़े तोहफे दिए जायेंगे, ये तोहफे जनवरी माह से बहनों को मिलना शुरु हो जायेंगे।
यह 3 बड़े उपहारों दिए जायेंगे लाडली बहनों को
जैसा की आपने शोसल मिडिया पर कई खबरे देखि होगी, जिसमे बताया जा रहा होगा की लाडली बहनों को 3 बड़े उपहार मिलने वाले है, तो आइए हम आपको बताते है की बहनों को कोन कोन से 3 उपहार दिए जाएगे ।
पहला उपहार
सब से पहले बहनों को काफी सर्वोपरि खुशियां देने वाला उपहार मिलने वाला है, आपको बता दे की यह उपहार लाडली बहना योजना की दी जाने वाली राशि को लेकर है,10 जनवरी को लाडली बहना योजना की 8वी किश्त बहनों के खाते में ट्रांसफर की जायेगी, तो हम आपको बता दे कि इस बार जनवरी में 1250 से बढ़कर 1500 रूपए की राशि लाडली बहनों को मिल सकती है, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए ऐलान के मुताबिक योजना की राशी में बडोतरी हो सकती है।
दूसरा उपहार
और बहनों को दूसरा तोहफा गैस सिलेंडर का दिया जाएगा, योजना का लाभ ले रही बहनों को बता दे की जितनी बहने लाडली बहना योजना की लाभार्थी है, तो उन सभी बहनों को रसोई गैस सिलेंडर 450 रूपए की कीमत पर दिया जाएगा, इस उपहार के माध्यम से लाडली बहनों के खाते में 450 रूपए को छोड़कर सभी राशि सब्सिडी के रूप में डाली जाएगी।
तीसरा उपहार
और अब तीसरा उपहार का लाभ केवल उन बहनों मिलेगा जो अभी योजना के लाभ से वंचित बची हुई है,आप को बता दे की तीसरा उपहार लाडली बहना योजना के तीसरे राउंड को प्रारंभ होने को लेकर है, 10 जनवरी को योजना की 8वी क़िस्त जारी होने के बाद योजना का तीसरा राउंड बहनों के लिए शुरू किया जायेगा, योजना के तीसरे राउंड की सूचना शिवराज जी द्वारा विधानसभा चुनाव से पूर्व ही जारी कर दी गई थी, कि अगर इस बार बीजेपी सरकार फिर से आती है, तो आने के बाद तीसरा राउंड शुरू किया जायेगा, जिसमे योजना के लाभ से वंचित महिलाए फिर से आवेदन कर के योजना में शामिल हो सकेगी, योजना के तीसरे चरण में सभी बहने फॉर्म भर सकती है।