Mahtari Vandan Yojana First installment Date : छत्तीसगढ़ महतारी वंदना योजना को लेकर प्रदेश की सरकार के द्वारा एक बहुत बड़ा अपडेट जारी किया गया हैं, पहली किस्त को लेकर हम आपको बता दें बहनों को अब किस्त की राशि का भुगतान की तारीख़ को पक्का कर लिया गया हैं, जिनकी जानकारी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी हैं, और अब बहनों को किस्त की राशि का पैसा जल्द इस तारीख़ को ट्रांसफ़र किया जाएगा, पूरी जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़े।
जैसा कि आप जानते है, योजना की पहली किस्त को लेकर तारीख़ मैं दो से तीन बार बदलाव किया गया हैं, आपको बता दें इस योजना की पहली किस्त इससे पहले 7 मार्च की जारी की जानी थी, फिर 8 मार्च की जारी की जानी थी, किंतु अब इस योजना की पहली किस्त की राशि का अंतरण 10 मार्च की किया जाएगा।
महतारी वंदना योजना पहली किस्त पूरी जानकारी
लेख का नाम | Mahtari Vandan Yojana First installment Date |
योजना का नाम | महतारी वंदना योजना |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ की महिलायें |
पहली किस्त | 10 मार्च 2024 |
आधिकारिक वेबसाइट | mahtarivandan.cgstate.gov.in/ |
महतारी वंदना योजना पहली किस्त कब डालेगी?
महतारी वंदना योजना पहली किस्त का इंतज़ार कर रही प्रदेश की सभी महतारियों का इंतज़ार अब ख़त्म हो चुका हैं, और योजना की पहली किस्त की तारीख़ को जारी कर दिया गया हैं, और प्रदेश की 70 लाख से अधिक महतारियों को इस योजना के अंतर्गत 10 मार्च को 1000 रुपए की वित्तीय सहायता राशि ट्रांसफ़र की जाएगी, और वार्षिक वित्तीय सहायता 12,000 रुपए की एक महिला को योजना के अंतर्गत दी जाएगी।
महतारी वंदन योजना की राशि 10 मार्च 2024 को की जाएगी हस्तांतरित
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 7, 2024
प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को मिलेगा लाभ।#महतारी_वंदन_सशक्त_जीवन#महतारी_वंदन_योजना pic.twitter.com/LokqrAcnDm
महतारी वंदना योजना सिर्फ़ इन बहनों को मिलेगी पहली किस्त
बता दें महतारी वंदना योजना मैं आवेदन करने वाली महिलाओं को संख्या करोड़ों मैं हैं, किंतु इस योजना का पैसा ऐसी बहनों का दिया जाएगा, जिनका आवेदन फॉर्म स्वीकार किया गया हैं, सरकार की जानकारी के अनुसार योजना मैं पात्र हितग्राहियों की संख्या 70 लाख से अधिक हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ दिया जायेगा, वही योजना मैं 11 हज़ार से अधिक आवेदन फॉर्म रिजेक्ट भी किए गए हैं।
योजना मैं आवेदन के बाद योजना की अंतिम सूची की योजना की वेबसाइट पर जारी किया गया हैं, अगर आपका नाम योजना की अंतिम सूची मैं शामिल हैं, और आपने इस योजना मैं आवेदन किया हैं, तब आपको इस योजना का लाभ दिया जायेगा, योजना मैं किस्त की राशि को डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफ़र की जाएगी, अतः आपके बैंक खाते मैं डीबीटी सक्रिय होना अनिवार्य हैं, अन्यथा आपका किस्त का पैसा फ़स सकता हैं।
इसे भी पढ़े :-